स्वतंत्र आवाज़
word map

कॉर्पोरेट की प्रतिस्‍पर्धा नीति पर सुझाव दें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सलाहकार बैठक-advisory meeting

नई दिल्ली। निगम मामलों के केंद्रीय मंत्री एम वीरप्‍पा मोइली ने देश के कॉरपोरेट क्षेत्र से कहा है कि वह नई राष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धा नीति का मसौदा तैयार होते समय अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव भेजे। वीरप्पा मोइली बृहस्पतिवार को नई दिल्‍ली में फिक्‍की ऑडिटोरियम में राष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धा नीति के बारे में दूसरी सलाहकार बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे थे।

वीरप्पा मोइली ने आशा व्‍यक्‍त की कि नई राष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धा नीति को लागू करना 1991 के आर्थिक सुधारों के बाद सुधार की दूसरी सबसे बड़ी पहल होगी। उन्‍होंने कहा कि हमें शासन की ऐसी प्रणाली बनानी चाहिए जिससे स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा का माहौल बने। उन्‍होंने कहा कि नई राष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धा नीति का अंतिम मसौदा तैयार करने के दौरान राज्‍य सरकारों से मिले सुझावों पर भी विचार किया जाएगा। देश के उद्योग जगत से जुडी बिरादरी से प्राप्‍त सुझावों पर विचार करने के बाद उसे निगम मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर डाला जाएगा। उन्‍होने आशा व्‍यक्‍त की कि इस वर्ष के अंत तक इसे केबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]