स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश फिटनेस एंड बाडी बिल्डर्स एसोसिएशन ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश श्री 2011 बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें लखनऊ के अतिरिक्त मेरठ, गाज़ियाबाद, आगरा और अन्य जिलों से आए प्रतियोगी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले में लखनऊ के साजिद अहमद ने यूपी श्री 2011 का खिताब जीता। राज्य स्तरीय इस मुकाबले में गाज़ियाबाद के भूपेंद्र सिंह ने दूसरा और मेरठ के गौरव कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एसोसिएशन के निदेशक एसएच नवाब, उपाध्यक्ष एसएम मोहसिन, सचिव रवि मोहन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीके दत्ता और अन्य कई विशेषज्ञ शामिल थे। पुरस्कार वितरण उत्तर रेलवे के डीआरएम जोगेश सिंह सोढ़ी और आईआरएस एसएच उस्मानी ने किया।
एसोसिएशन के महासचिव आरएस निगम ने बताया कि इससे पहले एसोसिएशन ने लखनऊ श्री 2011 बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। चार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में साजिद अहमद ने लखनऊ श्री 2011, दीपू कश्यप ने वेस्ट मसल्स मैन और योगेश यादव ने बेस्ट पोजर का खिताब जीता। प्रतियोगिता के शार्ट, मीडियम, टाल और सुपर टाल वर्ग में प्रथम स्थान पाने वालों में योगेश यादव, भूपेंद्र सिंह, मनीष गौड़ और साजिद अहमद शामिल हैं। आगरा से आए मेहमान खिलाड़ी शानू कुरैशी को गेस्ट फेज़ दिया गया जिसका दर्शकों ने भरपूर उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी डीके हलदर ने किया। इस अवसर पर फुरक़ान उल्ला ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया।