स्वतंत्र आवाज़
word map

एलसीए तेजस का इंजन परीक्षण सफल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बंगलौर। एलसीए (नेवी) के पहले इंजन ग्राउंड रन (ईजीआर) परीक्षण के साथ ही नौसेना के विमान वाहक पोत के लिए पूर्ण रूप से देश में निर्मित लड़ाकू विमान बनाने के देश के सपने को बल मिला है। एलसीए (नेवी) परियोजना को सफल बनाने के लिए भारतीय नौसेना, वायुसेना, हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड और डीआरडीओ समेत अनेक एजेंसियां लगी हुई हैं।

पहला ईजीआर सोमवार की शाम निर्धारित समय 6 बजकर 30 मिनट पर किया गया, जिसमें फ्लाइट कंट्रोल, हाईड्रॉलिक्‍स, ईंधन, इलेक्‍ट्रिकल सहित इंजन की अनेक कार्य क्षमताओं को परखा जाना था, जिसमें एलसीए पूरी तरह खरा उतरा। निर्माण के दौरान की तमाम जानकारियों और ईजीआर परीक्षण से प्राप्‍त निष्‍कर्षो को अगले चरण के विमान के संशोधन में शामिल किया जाएगा। विमान की पहली उड़ान जल्‍दी ही संभावित है, जिससे पूर्व अंतिम आकलन और टैक्‍सी ट्रायल किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]