स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि देश की विशाल तट रेखा को रेडारों के नेटवर्क से सुरक्षित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। तट रक्षक कमांडरों की 30वीं बैठक को बुधवार को संबोधित करते हुए एंटनी ने कहा कि इस परियोजना को प्राथमिकता पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में ऐसे 36 रेडार मुख्य भू-भाग पर तैनात किये जाएंगे और इस काम को 2012 तक पूरा कर लिया जाएगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि तटरक्षक, रक्षा मंत्रालय में सबसे नया बल हो सकता है, लेकिन यह काफी तेजी से तरक्की कर रहा है, इस समय तटरक्षक स्टेशनों की संख्या 31 है और कोलकाता में एक स्टेशन के साथ क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्वोत्तर) स्थापित करने की योजना है। दहानू, अंद्रोथ और कृष्णपतनम में तीन और स्टेशन स्थापित होंगे, प्राथमिकता देकर कुछ और वायु स्टेशन और वायु एनक्लेव बनाने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न सार्वजनिक और निजी शिपयार्डों में 156 नौकाएं बनाई जा रही हैं, जबकि तट रक्षकों को जल्दी ही 12 और डोर्नियर विमान मिलेंगे, लक्षद्वीप और मिनीकॉय द्वीपों में समुद्री डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसके कारण सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है, तट रक्षकों ने नौसेना के साथ मिलकर ऐसी स्थितियों से कुशलतापूर्वक निपटा है, फिर भी नौसेना, तटरक्षक और तटों की सुरक्षा में लगे अन्य संगठनों को मिलकर काम करने की जरूरत है, समुद्री डकैती से निपटने के लिए सुरक्षा के बारे में कैबिनेट कमेटी जल्दी ही एक नई नीति को अंतिम रूप दे देगी।