स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूडी ने बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट कालेज, रायपुर में ओएनजीसी इंडिया जूनियर एवं कैडिट ओपन आईटीटीएफ ग्लोबल जूनियर सर्किट 2011 प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खंडूडी ने कहा कि स्पोटर्स कालेज परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम प्रतियोगिता में आये विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी और उत्तरांचल टेबिल टेनिस एसोसिएशन इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने के लिए बधाई की पात्र है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय भी लिया।
उत्तरांचल टेबिल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डीजीपी आलोक बिहारी लाल ने मुख्यमंत्री खंडूडी का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस प्रतियोगिता में मेजबान भारत सहित 6 देश प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें थाईलैड, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, चीनी ताईपे आदि हैं। इस अवसर पर खेल मंत्री खजान दास, ओएनजीसी के जीएम महेंद्रू, उत्तरांचल टेबिल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अशोक वासु एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन गुरूंग, इंडिया टेबिल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वीके बाबा सहित विभिन्न देशों के खिलाड़ी उपस्थित थे।