स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। रामलीला के शुभारंभ पर धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूडी ने जनमानस का आह्वान किया कि वह मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की लीला देखकर उनके आदर्श का अनुसरण कर समाज और देश का कल्याण करे। बुधवार को वेल पब्लिक स्कूल धर्मपुर में पर्वतीय रामलीला कमेटी की रामलीला का शुभारंभ कर रहे खंडूडी ने कहा कि लोग रामलीला का असली मंतव्य समझेंगे और उसके अनुसार समाज के कल्याण की अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने आशा प्रकट की कि युवा, मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के चरित्र से ज्ञान ग्रहण करेंगे और अच्छा नागरिक बनकर समाज एवं देश की सेवा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी विश्वास प्रकट किया कि पर्वतीय क्षेत्र की रामलीला के मंचन की परंपरा को पर्वतीय समाज ही नहीं बल्कि देहरादून की समस्त जनता आकर देखेगी और भगवान राम के आदर्श को अपने जीवन में आत्मसात करेगी। उन्होंने रामलीला कमेटी का साधुवाद किया कि वह इस प्रकार की रामलीला का आयोजन, जो कि हमारी प्राचीन संस्कृति से जुड़ा है, को जीवित रखने में अहम भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री ने रामलीला में सहयोग का आश्वासन दिया जबकि रामलीला कमेटी ने मुख्यमंत्री को कमेटी के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।
इस अवसर पर उद्योगपति अमरीष ओबराय और कमेटी के अध्यक्ष जीसी भट्ट ने भी श्रीराम के कल्याणकारी चरित्र को अपने शब्दों में व्यक्त करते हुए विचार रखे। कार्यक्रम में रामलीला के मुख्य संरक्षक सीएल शाह, वरिष्ठ संरक्षक आरएस परिहार, संरक्षक माया शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश चंद्र पांडेल, महासचिव मदन जोशी, संयुक्त सचिव दिवान सिंह बिष्ट, प्रचार सचिव शेखर चंद्र जोशी, गढ़वाल महासभा के महामंत्री रोशन धस्माना सहित अनेक लोग उपस्थित थे।