स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। मुस्लिम मतदाता जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश की जानिब से मुसलमानों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रदेश स्तर पर 16 अक्टूबर से मताधिकार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरूआत लखनऊ मध्य विधान सभा क्षेत्र और लखनऊ कैंट विधान सभा क्षेत्र से की जाएगी।
मुसलमानों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए दारूलशफा के कॉमन हाल में मतदान जागरूकता शिविर एवं 'भ्रष्टाचार का समाधान, 100 प्रतिशत मतदान' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षीय संबोधन में तैमूर आलम कादरी ने कहा कि मुसलमानों को अपना हक हासिल करने के लिए बेदार होना जरूरी है, जो कौम गफलत का शिकार हुई, वह कौम पतन और बर्बादी के रास्ते पर पहुंच जाती है, आज मुसलमानों के बिगड़े हुए हालात की अहम वजह यह है कि हममें सियासी बेदारी नहीं, मतदान में हमारी रूचि नहीं रही, इसलिए अयोग्य और भ्रष्ट व्यक्ति सत्ता में दाखिल हो जाते हैं।
तैमूर आलम कादरी ने कहा कि आज पूरा देश भ्रष्टाचारी दानव के खूनी पंजे में जकड़ा हुआ है, हर इंसान भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता है, लेकिन खुद पहल नहीं करता, याद रखिए, अगर हम अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो जाएं और इरादा कर लें कि मतदान में भाग लेकर अयोग्य और भ्रष्ट व्यक्ति को सत्ता में आने नहीं देंगे एवं कुशल और ईमानदार व्यक्ति के चुनने के लिए 100 प्रतिशत मतदान कराएंगे तो हल्के-हल्के राजनैतिक भ्रष्टाचार समाप्त होता चला जाएगा। उत्तर प्रदेश को कई भागों में बांटने के सवाल पर तैमूर आलम कादरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को तीन या चार हिस्सों में बांटने की मांग करने के बजाय उस क्षेत्र के विकास की मांग की जानी चाहिए, क्योंकि सरहदें बढ़ने से दिल भी बंट जाते हैं।
मतदान जागरूकता शिविर में पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। संगोष्ठी में जावेद, जहूर, अब्बास मिर्जा, मोहम्मद फारूख, बनी जायसवाल, कारी अहसान, हाफिज तनवीर, ने अपने विचार व्यक्त किये। मोहम्मद जीशान, हसीब, डॉ शाहिद, मोहम्मद साजिद, तवरेज, मोहम्मद शोएब, नदीम, मोहम्मद अजीम, शमशुद्दीन, नफीस, खलीकुन निशा वारसी, मोहम्मद रईस, महनाज बानो, इदुलनिशा, राहत फरहीन जुवैदा और नसरीन आदि शामिल थे। गोष्ठी की अध्यक्षता समिति के प्रदेशीय अध्यक्ष तैमूर आलम कादरी ने की एवं संचालन हफीज़ उल्लाह ने किया।