स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के संस्थापकों को स्मरण करते हुए बृहस्पतिवार को संस्थापक दिवस मनाया गया। समारोह का आरंभ तिलावत कलाम पाक से हुआ। चौधरी शर्फुद्दीन ने आयोजन की अध्यक्षता की, जिसमें नदवा के प्रधानाचार्य मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। मौलाना का स्वागत मोहम्मद सुलेमान उपाध्यक्ष ने किया।
इस अवसर पर अंजुमन के संस्थापकों बैरिस्टर मुमताज़ हुसैन संस्थापक मुमताज़ अनाथालय, मीर सैय्यद अहमद हुसैन, सखावत अली, बैरिस्टर शमसुल उलेमा, मौलाना अब्दुल हमीद फिरंगी महली, मौलाना निज़ामुद्दीन आदि के अतिरिक्त बैरिस्टर मोहम्मद नसीम, हुमायूं मिर्ज़ा, खान बहादुर शेख इक़बाल अली, डॉ अब्दुल हमीद, सैय्यद मोहम्मद हुसैन एडवोकेट, शेख मुसतनसरूल्लाह, हाजी शफीकुर्रहमान, सिराज हुसैन, हकीम अब्दुल हलीम, डिप्टी अज़ीजउल्लाह, सैय्यद हामिद हुसैन असलम रिज़वी, डिप्टी बशीर मोहम्मद, सैय्यद महमूद हुसैन अशफाक़ रिज़वी, मौलाना हाशिम मिया फिरंगी महली, डॉ शुजाअत अली संदेलवी, हसन अहमद सिद्दीक़ी, हाजी गुलाम हसनैन, शकिर अली सिद्दीक़ी, क़मरयाब जीलानी, डॉ मोहम्मद अब्दुल हलीम आदि को स्मरण किया गया।
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के ज्वाइंट सेक्रेट्री और समारोह के संयोजक मोहम्मद ज़मीर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कुरआन की रोशनी में हुकूक़ और उनकी महत्ता पर प्रकाश डाला। मुमताज़ पीजी कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने तराना मुमताज़ एवं तराना-ए-हिंद प्रस्तुत किया। संस्थापक दिवस के संबंध में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिक्षा में कामयाब छात्रों को मुख्य अतिथि हज़रत मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए डिग्री कॉलेज के टीचर डॉ मोहम्मद तय्यब, डॉ शाहीना यासमीन पाल और इंटर कॉलेज के एनएच पठानिया, अलमदार अली और शिक्षणेत्तर वर्ग के डिग्री कॉलेज के जमील अहमद और मोहम्मद राशिद और इंटर कॉलेज के इशरत अली को इनाम दिया गया। मौलाना राबे नदवी ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बुजुर्गों को याद रखें और उनके किये गये सामाजिक कार्यों को आगे भी जारी रखा जाए। हज़रत मौलाना ने प्रबंध समिति के सदस्यों के इस तरह के क़दम को सराहा और उनकी प्रशंसा की।
अंजुमन के सचिव ज़फ़रयाब जीलानी ने अंजुमन के संस्थापकों की खि़दमात और अंजुमन के संस्थानों पर प्रकाश डाला और उम्मीद जतायी कि भविष्य में भी समाज में इसी तरह के गणमान्य लोग पैदा होंगे। उन्होंने विशेष तौर पर मुमताज़ अनाथालय के बच्चों और अंजुमन के कॉलेजों एवं बैतुल निस्वॉ की बालिकाओं को यह पैग़ाम दिया कि वे अपनी अच्छी शिक्षा पर ध्यान दें और मेहनत और लगन से अपना भविष्य बनाएं और संस्था का नाम रोशन करें।
फज़लुल बारी, मोहम्मद हसीन खां, हाजी मुशर्रफ़ हुसैन, फज़ले आलम एडवोकेट, अताउर्रहमान, इंतिख़ाब जीलानी, हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी, कमालउद्दीन सिद्दीक़ी एडवोकेट, अदील अहमद सिद्दीक़ी, मुमताज़ इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य इनायत उल्लाह खॉ, गुलाम जीलानी, मसूद आलम जीलानी, सय्यद अतहर नबी, मुमताज़ इंटर कॉलेज, पीजी कॉलेज, इस्लामिया कॉलेज के शिक्षकों ने भाग लिया। पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अतीक़ अहमद फारूक़ी के आगुंतकों का धन्यवाद देने के बाद समारोह का समापन हुआ। आख़िर में अंजुमन के संस्थापकों को श्रद्धांजलि के साथ दुआ की गई।