स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की समिति ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के चौथे चरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर लखनऊ-सुल्तानपुर खंड को चार लेन का बनाने की परियोजना को मंजूरी दे दी। इस खंड की कुल लंबाई 125.900 किलोमीटर है। इस परियोजना पर 1992.60 करोड़ रूपये खर्च आएगा, जिसमें भूमि अधिग्रहण, राहत और पुनर्वास और निर्माण से पहले की गतिविधियों की 49.09 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत शामिल है।
परियोजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में बुनियादे ढांचे के सुधार में तेजी लाना और लखनऊ और सुल्तानपुर के बीच चलने वाले वाहनों विशेषकर भारी वाहनों के यात्रा समय और लागत को कम करना बताया गया है। एनएच-56 लखनऊ, सुल्तानपुर और उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों के अन्य कस्बों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क है, इससे स्थानीय श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। परियोजना में लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और सुल्तानपुर जिले शामिल हैं।