स्वतंत्र आवाज़
word map

रेल कर्मियों को भारी बोनस

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल मंत्रालय के उस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है जिसमें सभी योग्‍य गैर-राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2010-11 के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर उत्‍पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) का भुगतान करने का प्रस्‍ताव है। रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के पीएलबी के भुगतान पर 1098.58 करोड़ रूपये खर्च आएगा। पीएलबी के भुगतान के लिए वेतन की सीलिंग 3500 रूपये प्रतिमाह रखी गई है। मंत्रिमंडल के इस फैसले से रेलवे के करीब 12.61 लाख गैर राजपत्रित कर्मचारियो को फायदा पहुंचेगा।

योग्‍य रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान हर वर्ष दशहरा पूजा की छुटिटयों से पहले किया जाता है। मंत्रिमंडल का फैसला इस वर्ष भी छुटि्टयों से पहले लागू होगा। रेलवे कर्मचारियों को दिये जाने वाला यह बोनस अब तक का सबसे ज्‍यादा है। कर्मचारियों को काम में सुधार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्‍य से यह बोनस दिया जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]