स्वतंत्र आवाज़
word map

कैग, संयुक्‍त राष्‍ट्र में ऑडिटर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) संयुक्‍त राष्‍ट्र के दो प्रमुख संगठनों-अंतर्राष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के बाहरी ऑडिटर नियुक्‍त किये गये हैं। अब तक इन संगठनों के लिए विकसित देशों से ऑडिटर नियुक्त होते थे। यह पहला अवसर है कि यूरोप से बाहर के किसी देश की संस्‍था यह पद दिया गया है। कैग का चुनाव ब्रि‍टेन, स्‍पेन और नार्वे जैसे विकसित देशों के साथ मुकाबले के बाद हुआ है। ये नियुक्तियां इस बात का प्रमाण है कि विश्व को कैग की पेशेवर ऑडिटिंग क्षमता में विश्वास है। कैग संयुक्‍त राष्‍ट्र के बाहरी ऑडिटरों की सूची में शामिल है। कैग सुप्रीम ऑडिट संस्‍थाओं के एशियाई संगठन के प्रशासी बोर्ड का भी सदस्‍य है और मार्च 2012 से 3 वर्ष के लिए वह इस बोर्ड का अध्‍यक्ष बन जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]