स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-थाईलैंड की सुनामी सुरक्षा प्रणाली

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

टोकियो में भारतीय मंत्री-indian minister in tokyo

टोकियो।भारत और थाईलैंड, मौसम पूर्वानुमान और सुनामी चेतावनी प्रणाली के क्षेत्र में सहयोग करेंगे। वि‍ज्ञान और प्रौद्योगि‍की, पृथ्‍वी वि‍ज्ञान और आयोजना राज्‍य मंत्री डॉ अश्‍वनी कुमार और थाईलैंड के वि‍ज्ञान और प्रौद्योगि‍की मंत्री सुरासवाडी प्‍लोडप्रसोप के बीच टोकि‍यो में आयोजि‍त एक बैठक में इसके संबंध में वि‍चार-वि‍मर्श कि‍या गया। दोनों मंत्री, मानव के भवि‍ष्‍य के लि‍ए वि‍ज्ञान और प्रौद्योगि‍की वि‍षय पर आयोजि‍त एसटीएस फॉरम की 8वीं वार्षि‍क बैठक में भाग ले रहे हैं।

थाईलैंड के वि‍ज्ञान और प्रौद्योगि‍की मंत्री ने सामान्‍य रूप से समुद्री वि‍ज्ञान और पृथ्‍वी वि‍ज्ञान के क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग करने की गहरी इच्‍छा व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने भारत की वैज्ञानि‍क और प्रौद्योगि‍कीय मौसम पूर्वानुमान प्रणाली क्षमताओं की काफी सराहना की और मौसम पूर्वानुमान और सुनामी चेतावनी प्रणाली के क्षेत्र में एक क्षेत्रीय वैज्ञानि‍क और प्रौद्योगि‍कीय सहयोग के प्रति‍अपनी इच्‍छा व्‍यक्‍त की। डॉ कुमार ने थाईलैंड के मंत्री को हैदराबाद स्‍थि‍त आईएमसीओआईएस की कार्यप्रणाली को देखने और भारत में पृथ्‍वी वैज्ञानि‍कों के साथ अगले परामर्श के लि‍ए आमंत्रि‍त कि‍या।

डॉ अश्वनी कुमार ने स्‍वीटजरलैंड के शि‍क्षा और अनुसंधान के स्‍टेट सेक्रेटरी डॉ मौरो डेल एंब्रोजि‍यो से भी मुलाकात की। स्‍वीटजरलैंड के मंत्री ने वि‍ज्ञान और प्रौद्योगि‍की के भावी क्षेत्र में भारत द्वारा उठाए गए कदमों की काफी सराहना की। डॉ अश्वनी कुमार ने उन्‍हें भारत आने का न्‍योता दि‍या।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]