स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान के रूप में अरूणाचल प्रदेश के दिरांग में पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल के राष्ट्रीय संस्थान(एनआईएमएएस) की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है। यह सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के तहत एक पंजीकृत सोसाइटी होगी। दिरांग में संस्थान के लिए भूमि अरूणाचल प्रदेश सरकार ने प्रदान की है। संस्थान में विभिन्न भवनों के निर्माण पर 81 करोड़ रूपए का खर्च आएगा, इससे सीधे तौर पर 89 लोगों को रोज़गार मिलेगा। इसके अतिरिक्त यह परियोजना क्षेत्र में अप्रत्यक्ष रोज़गार पैदा करेगी तथा आम लोगों की आजीविका को भी बढ़ाएगी।
यह संस्थान पहला ऐसा राष्ट्रीय संस्थान होगा, जिसमें पर्वतारोहण, हवाई तथा जल से संबंधित गतिविधियों के लिए सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संस्थान में देश-विदेश से छात्र प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसमें रक्षा बल, अर्द्ध सैनिक बल के कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, नागरिक तथा राज्य सरकारों के प्रायोजित छात्र भी शामिल होंगे।