स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
इटावा।इटावा लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी डा गौरीशंकर अपने चुनाव प्रचार में किस प्रकार से जनता का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं यह चित्र उसका उदाहरण है। उन्होंने एक मुसलमान की दाढ़ी पकड़कर उसको अपने पास लाने का प्रयास किया है जिससे डा गौरीशंकर के इस तरीके की मुस्लिम समाज में भारी आलोचना हो रही है। समाजवादी पार्टी ने इसे उस व्यक्ति का अपमान मानते हुए इसकी घोर निंदा की है।
फोटो में नजर आ रहा है कि बसपा प्रत्याशी गौरीशंकर किस प्रकार उस व्यक्ति की दाढ़ी को पकड़े हुए हैं। बीस अप्रैल को सार्वजनिक रूप से एक मौलाना को उसकी दाढ़ी खींचकर अपने साथ खड़ा करने की घटना इस्लाम की नजर से बहुत गलत और मुस्लिम समुदाय का खुला अपमान माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने इसे इज्जत पर हमला मानते हुए इसकी घोर निंदा की है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पार्टी की ओर से बयान जारी करते हुए कहा है कि मुसलमान दाढ़ी को सुन्नते रसूल मानते हैं और किसी व्यक्ति की सार्वजनिक रूप से दाढ़ी खींचना उसकी ही नहीं पूरे कौम की बेइज्जती है। इसके लिए उनको सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि बहुजन समाज पार्टी का अल्पसंख्यक प्रेम केवल दिखावा है। बसपा उनका सम्मान करना नहीं जानती। उन्हें केवल अपना वोट बैंक बनाकर इस्तेमाल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में एक भी मुस्लिम को नौकरी नहीं मिली, डीएम, एसपी के पदों पर उन्हें किनारे किया गया, उर्दू की पढ़ाई को रोजी, रोटी से जोड़ने का जो काम मुलायम सिंह यादव ने किया था, उसे रोक दिया गया। अब सार्वजनिक रूप से मुसलमानोंकी दाढ़ी खींचकर बसपा ने अल्पसंख्यकों के प्रति अपनी सोच को ही उजागर किया है।