स्वतंत्र आवाज़
word map

सीबीईसी में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। सीबीईसी ने इकतीस अक्‍तूबर से पांच नवंबर के बीच सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह मनाया है। इसके तहत, वित्त मंत्रालय के केंद्रीय उत्‍पाद और सीमा शुल्‍क बोर्ड ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक वार्ता का आयोजन किया। बैठक की अध्‍यक्षता सीबीईसी के अध्‍यक्ष एसके गोयल ने की, उन्‍होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी की महत्ता पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि लोकसेवा में विश्‍वास बना रहना चाहिए और राष्‍ट्र के निर्माण में खासतौर पर राजस्‍व के संग्रहण के प्रति विभाग का योगदान सही संदर्भों में प्रशसनीय होना चाहिए।
सीबीईसी की सदस्‍य (कार्मिक और सतर्कता)  प्रवीन महाजन ने भी विभाग के कार्यों को पूर्ण निष्‍ठा के साथ करने की जरूरत पर बल दिया। उन्‍होंने सार्वजनिक शिकायतों के निवारण के संदर्भ में विभाग की पहलों और अधिकारिक अनियमितताओं, भ्रष्‍टाचार के खिलाफ दर्ज शिकायतों को सफलतापूर्वक दूर करने की भी जानकारी दी। सतर्कता महानिदेशक केके झा ने समाज में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार गतिविधियों को समाप्‍त करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर एमसी ठाकुर, सदस्‍य सीमा शुल्‍क सीबीईसी और एमएस बधान, सदस्‍य केंद्रीय उत्‍पाद, उ‍पस्थित थे। सीमा शुल्‍क के मुख्‍य आयुक्‍त  नाजिब शाह ने धन्‍यवाद प्रस्‍ताव दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]