स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण के साथ ही संपूर्ण भारतीय रेलवे में सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2011 की शुरुआत हो गई। रेलवे बोर्ड में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों में सतर्कता संबंधित मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने रेलवे सतर्कता निदेशालय की स्मारिका ‘चेतना आह्वान’ को भी जारी किया। विभिन्न मंडलीय रेलवे मुख्यालयों और भारतीय रेलवे के अन्य महत्वपूर्ण कार्यस्थलों पर भी इसी प्रकार शपथ ग्रहण कराया गया। इस शपथ का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के खतरों के विषय में संवेदनशील और शिक्षित करना है, क्योंकि भ्रष्टाचार राष्ट्र-विरोधी, गरीब-विरोधी और आर्थिक विकास-विरोधी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]