स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने एक समारोह में देश भक्ति की कविताओं पर आधारित पुस्तक माटी का ऋण का विमोचन किया। यह पुस्तक राम उपदेश सिंह विदेह ने लिखी है। इस अवसर पर भूतपूर्व विदेश राज्य मंत्री हरि किशोर सिंह और सुलभ इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ विंदेश्वर पाठक और अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। एम हामिद अंसारी ने कहा कि कवि की भावनाएं, उसका दर्द और प्रेरणा उसके लेखन में दिखाई देता है, उन्हें लेखक की सृजनात्मकता के बारे में पहले नहीं पता था। लोगों की भलाई के लिए इस तरह की पुस्तक लिखने के लिए उन्होंने लेखक को बधाई दी। अंसारी ने कहा कि हम सभी को उस माटी का कर्ज चुकाना होगा जिसने हमें जीवन दिया है।