स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट 52 एनडी सुब्रोतो कप अंबेडकर स्टेडियम में शुरू हो गया। फुटबॉल की दुनिया में बच्चो के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय माने जाने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एयर ऑफिसर इंचार्ज प्रशासन के एयर मार्शल जेएन वर्मा ने किया। टूर्नामेंट का शुरूआती मैच अंडर -14 वर्ग के अंतर्गत एनसीसी और सैनिक स्कूल इंफाल (पश्चिमी बंगाल और सिक्किम) के बीच खेला गया।
यह टूर्नामेंट 25 नवंबर तक चलेगा और इसमें पहली बार लड़कियों की टीमें भी भाग ले रही हैं। अंडर-14 वर्ग के मैच चार से 16 नवंबर के बीच होंगे। अंडर-17 वर्ग के लिए लड़कियों के मैच 7 से 22 नवंबर के बीच होंगे, जबकि अंडर-17 वर्ग के अंतर्गत लड़कों के मैच 11 से 25 नवंबर के बीच होंगे। इन मैचों को डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम, न्यू विलिंग्डन कैम्प, रेसकोर्स, वसंत वेली और मॉडर्न स्कूल के खेल मैदानों में आयोजित किया जाएगा।
सुब्रोतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी, 1960 में प्रारंभ किए गए सुब्रोतो कप टूर्नामेंट को वायुसेना खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित करती आ रही है। इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों का मुकाबला प्राथमिक स्तर पर भारत के राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 20 हजार विद्यालयों में हुई प्रतिस्पर्धाओं के बाद अंतिम दौर में पहुंची चैंपियन स्कूली टीमों के बीच होता है।