स्वतंत्र आवाज़
word map

देश के प्रमुख जलाशयों का भंडारण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई ‌दिल्ली। केंद्रीय जल आयोग देश भर में फैले 81 महत्‍वपूर्ण जलाशयों में भंडारण की स्थिति की निगरानी कर रहा है, इनमें से 36 जलाशयों से पन बिजली को फायदा होता है, जिनमें प्रत्‍येक की क्षमता 60 मेगावाट से ज्‍यादा है। इस समय भंडारण पिछले वर्ष की तुलना में 108 प्रतिशत और इसी अवधि के दौरान पिछले दस वर्ष के औसत भंडारण का 119 प्रतिशत अधिक है। उपलब्‍ध पानी से अधिक से अधिक फायदा लेने के लिए केंद्रीय जल आयोग, कृषि विभाग से संपर्क बनाए हुए है और वह जल संसाधन योजना से जुड़े विभिन्‍न विभागों और मंत्रालयों को स्थिति से अवगत करा रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]