स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सोसायटी ऑफ कैरियर टेक्नोलॉजी ने गांधी प्रेक्षागृह में छात्रों एवं युवाओं में शिक्षा और कैरियर में बढ़ते तनाव को लेकर ‘मौजूदा शिक्षा पद्धति में बढ़ता तनाव: कारण व निवारण’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि तनाव छात्र एवं युवाओं का ही हिस्सा नहीं बल्कि समाज का हर वर्ग तनाव से गुजर रहा है, इसलिये बढ़ते तनाव को पूरी तरह से खत्म तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन उसके साथ समझौता करके जीवन जीना सीखना पड़ेगा। वक्ताओं ने छात्रों एवं युवाओं में बढ़ते तनाव का कारण प्रतिद्वंदिता बताया, जिसमें खासतौर से छात्रों में तनाव की वजह पढ़ाई का बोझ और अभिभावकों की जरूरत से ज्यादा अपेक्षाएं हैं।
वक्ताओं ने सलाह दी कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की रूचि के अनुसार ही उसका सहयोग और आगे बढ़ने में मदद करें न कि जबरन अपनी अपेक्षाओं को उनपर थोपें। उनका कहना था कि कमोबेश यही स्थिति युवाओं में कैरियर को लेकर तब उत्पन्न होती है, जब पढ़ाई पूरी करके वे शिक्षा के अनुकूल कैरियर की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं, इसलिए छात्रों को चाहिए कि पढ़ाई के दौरान ही वे अपने भविष्य की रूपरेखा तय करके आगे बढ़ें, जिससे तनाव में काफी हद तक कमी लायी जा सकती है। वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में बढ़ते तनाव के निराकरण के लिये यह भी आवश्यक है कि उन्हें निष्काम कर्म के साथ ही आध्यात्म की शिक्षा भी दी जाए।
संस्था के महासचिव पंकज तिवारी ने घोषणा की कि छात्रों एवं युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिये प्रदेश भर में नियमित रूप से वर्कशॉप, सेमिनार का आयोजन किया जाता रहेगा। सेमिनार के अंत में ‘मौजूदा शिक्षा पद्धति में बढ़ता तनाव: कारण व निवारण’ विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई और उन्हें पुरस्कृत किया गया। लखनऊ पब्लिक इंटर कालेज लखनऊ की रेशू पांडेय और निशा कुमारी को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर घोषित किया गया। इन्हें डेढ़-डेढ़ हजार रूपये इनामी राशि वितरित की गई जबकि दूसरे स्थान पर नवयुग कन्या विद्यालय की रचना सिंह और तीसरे स्थान पर एमडीएम पब्लिक इंटर कालेज की स्वाती रस्तोगी रही।
निबंध प्रतियोगिता हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों के लिये आयोजित की गयी थी। इससे पहले ‘तनाव प्रबंध पर सेमिनार’ का शुभारंभ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ अप्लायड साइकोलॉजी और स्टूडेंट वेलफेयर के अध्यक्ष प्रोफेसर रामजी लाल ने किया। इसमें सेवायोजन निदेशालय के स्टेट काउंसलर डीके वर्मा, बरेली कालेज बरेली से आये कैरियर काउंसलर डॉ अगम दयाल, संस्था की मुख्य काउंसलर जूही सोनाली, महासचिव पंकज तिवारी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।