स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) दिल्ली स्टेट सेंटर आईईकी (यूके) और दिल्ली लोकल नेटवर्क एंड इंस्टीट्यूशन ऑफ रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (आरआईईई) ने 'हाई स्पीड ट्रेन-र्इसूज एंड ऑप्शंस' विषय पर संयुक्त रूप से सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी के रेल वजट भाषण 2010-11 के अनुसार रेल मंत्रालय इस योजना को सार्वजनिक-निजी साझेदारी के अंतर्गत कार्यांवित कर रहा है।
मुनियप्पा ने बताया इस समय पूरी दुनिया में 40 हजार किलोमीटर तीव्र गति रेल गलियारे बनाये जा रहे हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं और ग्रीन हाउस प्रभाव को कम करते हैं। इस अवसर पर सदस्य इलेक्ट्रिकल, रेलवे बोर्ड कुल भूषण ने कहा कि इस समय भारत में यात्री गाड़ियां अधिकतम 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली-मुंबई रूट पर 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गाड़ियां चलाने के लिए जापान के साथ एक अध्ययन किया जा रहा है। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) दिल्ली स्टेट सेंटर के अध्यक्ष आरएन राजपूत ने स्वागत वक्तव्य दिया। डॉ एसएन महिंद्रा ने मुख्य वक्तव्य दिया। बीके दत्त ने सम्मेलन का संचालन किया।