स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को ईद-उल-जुहा के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह अवसर कुर्बानी के महत्व को रेखांकित करता है और गरीबों के प्रति सहानुभूति और प्रेम की भावना उत्पन्न करने के लिए मानवजाति को प्रेरित करता है। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने विशेष रूप से कहा कि ईद-उल-जुहा के पावन अवसर पर देशवासियों को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं, मेरी कामना है कि यह अवसर सभी के जीवन में सद्भावना, सुख और खुशहाली लाए।