स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। योजना आयोग ने जम्मू कश्मीर के लेह जिले में ‘इगू नाला बाढ़ नियंत्रण और प्रशिक्षण कार्य’ नामक योजना के लिए निवेश को मंजूरी दे दी है। इस योजना पर 35.83 करोड़ रूपये (2010-11 के मूल्य स्तर पर) की लागत आने का अनुमान है। योजना को राज्य आयोजना के मान्य परिव्ययों के अनुसार मार्च 2013 तक पूरा किया जाना है। राज्य का वित्त विभाग मंजूर की गई लागत तक नियंत्रित रखेगा, मंजूर की गई लागत के अलावा अतिरिक्त व्यय की मंजूरी संशोधित अनुमान अनुमोदन की निर्धारित प्रक्रिया के बाद ही की जा सकेगी। इस परियोजना में इगू नाले के दोनों किनारों पर पीसीसी अथवा गेबियन दीवार के निर्माण का प्रावधान है, जिसकी लंबाई 13.6885 किलोमीटर होगी। इसके अंतर्गत नाले पर 45 चेक डेमों का निर्माण करना भी शामिल है। योजना से लगभग 38.25 हेक्टेयर कृषि भूमि और आवास भूमि के आस-पास के लगभग 3500 लोगों को फायदा मिलेगा।