स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के दूर संचार विभाग ने राष्ट्रीय दूर संचार नीति 2011 पर प्रतिक्रिया और टिप्पणी प्राप्त करने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर 2011 तक बढ़ा दी है, ताकि व्यापक विचार विमर्श के लिए पर्याप्त समय मिल सके। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने 10 अक्टूबर 2011 को इस नीति का मसौदा जारी किया था और इसे उसी दिन दूर संचार विभाग की वेबसाइट पर सुझाव और टिप्पणी के लिए डाल दिया गया था।