स्वतंत्र आवाज़
word map

अक्तूबर में 19.9 अरब अमरीकी डॉलर का निर्यात

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। अक्तूबर 2011 के दौरान भारत से निर्यात 10.8 प्रतिशत बढकर 19.9 अरब अमरीकी डॉलर हो गया है। अक्तूबर 2011 में आयात 39.5 अरब अमरीकी डॉलर का रहा जो 21.7 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि के लिए व्यापार संतुलन (-) 19.6 अरब डॉलर का था। संचयी रूप से अप्रैल से अक्तूबर 2011 तक निर्यात मूल्य 179.8 अरब अमरीकी डॉलर का बैठा जो 46 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि के दौरान आयात 273.5 अरब डॉलर अमरीकी डॉलर का था जो 31 प्रतिशत ज्यादा है। इसी अवधि के लिए व्यापार संतुलन (-) 93.7 अरब अमरीकी डॉलर रहा। अप्रैल–अक्तूबर 2011 के दौरान इन क्षेत्रों ने अच्छा कामकाज दिखाया–इजीनियरी (51.4 अरब अमरीकी डॉलर) जो पिछले साल की तुलना में 89.6 प्रतिशत ज्यादा है। पेट्रोलियम और तेल उत्पाद 51 प्रतिशत (31.9 अरब अमरीकी डॉलर कपास 22 प्रतिशत (3.99 अरब अमरीकी डॉलर) इलेक्ट्रोनिक्स 50 प्रतिशत (6.4 अरब अमरीकी डॉलर) सिले सिलाये वस्त्र 31 प्रतिशत ( 7.7 अरब अमरीकी डॉलर) जहां तक अप्रैल-अक्तूबर 2011 के दौरान आयात का प्र्श्न है तो निम्न क्षेत्रों के लिए वृद्धि अनुमान इस प्रकार है-पीओएल 41 प्रतिशत (81.9 अरब अमरीकी डालर) सोना और चाँदी 64 प्रतिशत (38.8 अरब अमरीकी डॉलर) मशीनरी 278 प्रतिशत ( 20 अरब अमरीकी डॉलर) इलैक्ट्रोनिक्स 22 प्रतिशत (19.7 अरब अमरीकी डॉलर) बताया गया है कि ये आंकड़े अनंतिम है और बदल सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]