स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत को अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लंदन। केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय ने लंदन में 8 नवंबर  2011 को अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कार के अध्‍यक्ष ग्राहम कुक से ‘श्रेष्‍ठ गंतव्‍य’ और ‘श्रेष्‍ठ विपणन अभियान’ नामक दो प्रतिष्‍ठापूर्ण पुरस्‍कार प्राप्‍त किए।
इस अवसर पर सहाय ने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कार से ‘श्रेष्‍ठ गंतव्‍य’ और ‘श्रेष्‍ठ विपणन अभियान’ दोनों पुरस्‍कार प्राप्‍त करना भारत के लिए गर्व की बात है और भारत की ओर से इन पुरस्‍कारों को प्राप्‍त करना मेरे लिए एक बड़े सम्‍मान की बात है। उन्‍होंने कहा कि इन पुरस्‍कारों से भारत को एक अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन गंतव्‍य के रूप में स्‍थापित करने में भारत सरकार के प्रयासों को काफी बल मिलेगा। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने यह घोषणा की कि वर्ष 2016 तक भारत यात्रा पर आने वाले पर्यटकों की संख्‍या दोगुनी करने का लक्ष्‍य रखा गया है।
सहाय ने बताया कि 12 दिसंबर 2012 को भारत अपना पहला ‘ग्‍लोबल ट्रेवल मार्ट’ आयोजित करेगा। सहाय ने वर्ल्‍ड ट्रेवल मार्ट 2011 में भारत के पैवेलियन का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाराष्‍ट्र के पर्यटन मंत्री छगन भुजबल, जम्‍मू-कश्‍मीर के पर्यटन मंत्री नवांग रिग्जिन, केरल के पर्यटन मंत्री एपी  अनिल कुमार, आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री वसंत कुमार वत्‍ती और पुडुचेरी के पर्यटन मंत्री पी राजावेलु भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]