स्वतंत्र आवाज़
word map

गुलाम नबी को एचएलएच का लाभांश भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

गुलाम नबी को एचएलएच का लाभांश भेंट

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएलएच लाइफकेयर लिमिटेड ने आज स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री गुलाम नबी आजाद को 233 लाख रुपये के लाभांश का चेक भेंट किया। एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को एक मार्च, 2011 को स्‍थापित किया गया था, कंपनी, राष्‍ट्रीय परिवार कल्‍याण कार्यक्रमों के लिए पुरुषों द्वारा इस्‍तेमाल किए जाने वाले परिवार नियोजन संबंधी उत्‍पादों का निर्माण करती है। संयंत्र को जापान की मेसर्स ओकामोतो इंडस्‍ट्रीज इंक. के तकनीकी सहयोग से स्‍थापित किया गया था। कंपनी आज एक मिनी रत्‍न कंपनी बन गई है और उसे शेड्यूल ‘बी’ सेंट्रल पब्लिक सेक्‍टर एंटरप्राईज के रूप में मान्‍यता प्रदान की गई है। इस अवसर पर आजाद को कंपनी में उत्‍पादित गर्भनिरोधक ‘साइकिल बीड्स’ भी भेंट किया गया। यह गर्भनिरोधक रंगीन मनकों वाली लड़ी है, जिससे महिलाएं अपने मासिक चक्र को समझ सकती हैं और गर्भधारण के बारे में आसान तथा प्रभावी परिवार नियोजन तरीके से जान सकती हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]