स्वतंत्र आवाज़
word map

नाभिकीय बिजली संयंत्र पर समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मुंबई। देश में नाभिकीय बिजली संयंत्रों की स्‍थापना के लिए भारतीय नाभिकीय बिजली निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और नेशनल एल्‍यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्‍को) ने एक संयुक्‍त उपक्रम समझौता किया है। एनपीसीआईएल के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ एस के जैन और नाल्‍को के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक बीएल बागड़ा ने मुंबई में इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।
नाल्‍को एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो भारत सरकार के खान मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है। खनन, एल्‍यूमिना के शोधन, बिजली उत्‍पादन और एल्‍यूमिना को पिघलाने जैसे कार्यों में इसका 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
एनपीसीआईएल परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन भारत सरकार के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाला उपक्रम है, जो देश में नाभिकीय बिजली संयंत्रों की स्‍थापना से जुड़ा है। इस समय एनपीसीआईएल 20 नाभिकीय रियेक्‍टरों का संचालन करता है, जिसकी कुल स्‍थापित क्षमता 4780 मेगावाट है और 4800 मेगावाट क्षमता वाले छह रियेक्‍टर इसके निर्माणाधीन हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]