स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया में कोयला व्यापार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया कोयला क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की खोज करेंगे। इस सहयोग में भूमिगत खनन के लिए प्रौद्योगिकी का स्‍थानांतरण और भारत के कोयला क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के प्रयास शामिल हैं। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और ऑस्‍ट्रलिया के संसाधन, ऊर्जा एवं पर्यटन मंत्री मार्टीन फर्ग्‍यूसन ने एक द्विपीक्षीय वार्ता में इस सहयोग पर सहमति जताई। मुलाकात में कोयला सचिव आलोक पेरती और मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। भेंट के दौरान दोनों देशों ने इस बात पर भी सहमति प्रकट की कि दोनों देशों की संयुक्‍त कोयला कार्यबल की बैठक दिसंबर 2011 में होगी, जिसमें इस वर्ष मई में दोनों देशों के बीच तयशुदा कार्ययोजना के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों में होने वाले द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]