स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्व क्रि‍केट कोच की सहायता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्‍य मंत्री अजय माकन ने पूर्व क्रि‍केट कोच देश प्रेम आजाद को 3,44,703 रुपए की अनुग्रह राशि ‍मंजूर की है। यह राशि ‍उन्‍हें खि‍लाड़ि‍यों के राष्‍ट्रीय कल्‍याण कोष से जारी की गई है। देश प्रेम आजाद काफी दयनीय स्‍थि‍ति‍ में हैं और उनकी खराब आर्थि‍क स्‍थि‍ति ‍को देखते हुए चि‍कि‍त्‍सा के लि‍ए यह अनुग्रह राशि‍ मंजूर की गइ है। प्रेम आजाद 1964 में रणजी ट्रॉफी में पंजाब के कैप्‍टन थे। उन्‍होंने कपि‍ल देव, चेतन शर्मा, हरभजन सिंह, अशोक मल्‍होत्रा और युवराज सिंह जैसे उच्‍च श्रेणी के क्रि‍केट खि‍लाड़ि‍यों को प्रशि‍क्षण दि‍या था। खि‍लाड़ि‍यों के लि‍ए बनाए गए राष्‍ट्रीय कल्‍याण कोष योजना के तहत यह अनुग्रह राशि, ‍युवा मामले एवं खेल मंत्रालय उन प्रति‍भावान खि‍लाड़ि‍यों को देता है, जि‍नकी आर्थि‍क स्‍थि‍ति ‍खराब है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]