स्वतंत्र आवाज़
word map

हरनाम सिंह को शोध पर पीएचडी

'भारत, बीमा क्षेत्र का सबसे बड़ा बाज़ार'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

हरनाम सिंह/harnaam singh

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय के व्यवहारिक अर्थशास्त्र विभाग ने हरनाम सिंह को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। हरनाम सिंह को इंश्योरेंस इंडस्ट्री इन इंडिया विद स्पेशल रेफरेंस टू एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड विषय पर शोध पर यह उपाधि मिली है। हरनाम सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मधुरिमा लाल के अधीन यह शोध किया है। यह देश का पहला शोध है जो एसबीआई लाइफ पर किया गया है। इसमें कैसे सामान्य वर्ग अपनी आवश्यकता के अनुरूप बीमे का चुनाव कर सके और बीमा कंपनियां किस प्रकार नये उत्पाद से अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकें, विस्तृत रूप से बताया गया है।
शोध प्रबंध में लिखा गया है कि विश्व में भारत, बीमा क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार है। निजी एवं सरकारी बीमा कंपनियों सहित बीमा नियामक संस्थान ‘इरडा’ के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये हैं, जिससे बीमा को जन सामान्य अपना सके। हरनाम सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एमकाम और यूपीआरटीओयू से वित्त प्रबंधन में परास्नात्कोत्तर कर विश्वविद्यालय में ही अतिथि शिक्षक के रूप में अपना शैक्षणिक जीवन शुरू किया। सात शोध-पत्र अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। पांच शोध, प्रशिक्षण कार्यशालाओं और 20 से ज्यादा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंसों में प्रस्तुत कर चुके हैं। इसके अलावा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में एकेडमिक काउंसलर और कई गैर सरकारी संस्थाओं की प्रबंध समिति में हैं। हरनाम सिंह एक वित्तीय सलाहकार और समसमायिक विषयों पर स्वतंत्र लेखन का कार्य भी करते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]