स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में डाक सचिव मंजुला पराशर ने भारतीय डाक मंडप का उद्घाटन किया। भारतीय डाक विभाग ने बाल दिवस के मौके पर प्रगति मैदान के हॉल नंबर 12 में आयोजित समारोह में दो स्मारक डाक टिकट जारी किए। इस मंडप का विशेष आकर्षण ग्रामीण डाकघरों का बदलाव, विभिन्न सेवाएं, डाक की जरूरतों के समाधान और कॉरपोरेट उपभोक्ताओं के लिए विशिष्ट बिजनेस पैकेज, वित्तीय सेवाएं, बीमा सेवाएं, डाक टिकट, समान दर पार्सल बॉक्स-घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय, प्रिंटिंग, प्री-मेलिंग और मेल भेजने की सुविधा है। आम आदमी के जीवन में डाकघर का महत्व बताते हुए इस अवसर पर कठपुतली का नृत्य दिखाया गया। डाक विभाग हर साल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस और बालदिवस के अवसर पर विशेष डाक टिकट जारी करता है।