स्वतंत्र आवाज़
word map

बाल दिवस पर बच्चों को पुरस्‍कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बाल पुरस्कार/children's awards

नई दिल्ली। बाल दिवस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्‍णा तीरथ ने बच्‍चों, गैर सरकारी संगठनों तथा संस्‍थाओं को बधाई दी। प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्‍म दिवस 14 नवंबर को हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, उन्‍हें बच्‍चों से विशेष लगाव और स्‍नेह था। इस अवसर पर बाल विकास मंत्री ने नई दिल्‍ली में विशिष्‍ट उपलब्धि 2011 के लिए राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार, बाल कल्‍याण, 2010 के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार तथा राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्‍कार, 2010 प्रदान किए । कृष्‍णा तीरथ ने देश के 27 बच्‍चो को राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार विशिष्‍ट उपलब्धि, दो को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार, बाल कल्‍याण 2010 दिए, जबकि तीन को राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्‍कार 2010 प्रदान किए। पुरस्‍कार प्राप्‍त बच्‍चों ने शैक्षिक, खेल, चित्रकला, पेंटिंग आदि विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य किया है।
बाल दिवस पर शांता सिन्‍हा, चेयरपरसन, एनसीपीसीआर ने  बच्‍चों को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा कि मेरा पत्र और संदेश शिक्षा विभाग में बहुसंख्‍यक अधिकारियों, शीर्ष अध्‍यापकों तथा भारत में सभी 600 जिलों के अध्‍यापकों के लिए है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि सभी बच्‍चों की मुफ्त तथा अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 6-14 साल के सभी बच्‍चों के लिए मुफ्त तथा अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करने की जिम्‍मेदारी हमारी तथा आपकी है। यह आपके प्रयास, कार्रवाई, समयानुकुल हस्‍तक्षेप से सुनिश्‍चित होगा कि सभी बच्‍चे स्‍कूल में हों, वो गुणवत्तापरक शिक्षा ले रहे हों, और अधिनियम के अनुसार अपने सभी अधिकारों का लाभ उठा रहे हों।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]