स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
गयाजी। सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने सोमवार को गयाजी में हाल ही में बनी सैन्य अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी का औपचारिक तौर पर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी और अतिथि मौजूद थे। भारतीय सेना के लिए कुछ चुने हुए युवाओं को प्रशिक्षण देकर कमीशंड अफसर बनाने के लिए, ओटीए गया अपने तरह की तीसरी अकादमी है और देश में इस तरह का सबसे नया संस्थान है। इसमें इस वर्ष 18 जुलाई को प्रशिक्षण शुरू हुआ था।
सेनाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विजय शर्मा ने कहा कि चार महीने की संक्षिप्त अवधि में अकादमी पूरी तरह काम करने लगी है और उसने 149 कैडेटों के पहले बैच को उत्कृष्ट और संपूर्ण प्रशिक्षण दिया है। गया में नई अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनरल वीके सिंह ने पहले बैच के कैडेटों को बधाई दी। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे पेशेवर कार्यकुशलता को अपनाएं। नेतृत्व के महत्व पर जोर देते हुए सेनाध्यक्ष ने कैडेटों को सलाह दी कि वे सफल नेतृत्व प्रदान करें और शारीरिक साहस और नैतिकता का प्रदर्शन करें।