स्वतंत्र आवाज़
word map

खंडूड़ी अतिथिगृहों के रखरखाव से नाखुश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने राजधानी स्थित राज्य के दोनों अतिथि भवनों का अचानक निरीक्षण कर रखरखाव और सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की राजधानी में उत्तराखंड निवास और निर्माणाधीन  उत्तराखंड भवन की देखरेख, सेवा स्तर, वातावरण एवं साजसज्जा ऐसी होनी चाहिए, जिससे अतिथियों को राज्य की संस्कृति, परंपराओं, विरासत, खानपान और विकास का उत्कृष्ट अनुभव हो। खंडूड़ी उत्तराखंड के अतिथिगृहों में व्यवस्‍था से नाखुश दिखे।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को पूर्वान्ह उत्तराखंड निवास परिसर, राज्यपाल परिसर, तीनों मंजिलों के प्रत्येक कक्षों, भोजनालय, स्टाफ सुविधाओं तथा कार्यालय कक्षों का अचानक मुआयना किया और बेहतर प्रबंधन एवं सेवाओं के लिए अन्य राज्यों के अतिथि भवनों और निजी क्षेत्र से प्रेरणा और सहायता लेने की सीख दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित नए उत्तराखंड भवन के अतिथि प्रबंधन के कार्य में ‘आउट सोर्सिंग’ से उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड निवास के पिछले भाग में बने स्टाफ आवासों और सुरक्षाकर्मियों की बैरकों का भी निरीक्षण करके वहां रहने वालों की समस्याएं समझीं। उन्होंने उत्तराखंड निवास के मुख्य प्रवेश एवं निकासी द्वार को भी राज्य की गरिमा के मुताबिक रखे जाने के निर्देश दिए। मुआयने में उनके साथ दिल्ली स्थित राज्य के मुख्य स्थानिक आयुक्त एसके मट्टू, विशेष कार्याधिकारी (मुख्यमंत्री) जेपी ममगाईं तथा दिल्ली में तैनात अन्य अधिकारी भी थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]