स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। यहां प्रगति मैदान में शुरु हुए 31वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2011 में उत्तराखंड पैवेलियन का परंपरागत उद्घाटन प्रदेश के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने दीप जलाकर किया। उत्तराखंड पैवेलियन में इस वर्ष राज्य के खादी, ग्रामोद्योग एवं शिल्पकला का बोलबाला है। मुख्य सचिव ने प्रत्येक स्टाल का भ्रमण किया और प्रदेश के वासियों एवं उद्यमियों की उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य स्थानिक आयुक्त एसके मुट्टू, प्रमुख सचिव उद्योग राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रवासी समन्वय एवं सलाहकार समिति पूरन चंद्र नैलवाल, अपर स्थानिक आयुक्त एसडी शर्मा तथा प्रदेश के अन्य अधिकारी मौजूद थे। व्यापार मेले में उत्तराखंड दिवस 22 नवंबर, 2011 को मनाया जायेगा।