स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत और ब्रिटिश में ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

ऊर्जा बैठक में  डॉ फारूख अब्‍दुल्‍ला/dr. farooq abdullah in energy  meeting

नई दिल्ली। भारत और ब्रिटिश कोलंबिया (कनाडा) नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं। भारत यात्रा पर आई कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया की प्रीमियर क्रिस्‍टी क्‍लार्क ने नई दिल्‍ली में नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ फारूख अब्‍दुल्‍ला से भेंट की। दोनों पक्षों में विस्‍तार से वार्ता के बाद अनेक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया गया, दोनों तरफ से उच्‍च स्‍तर का प्रतिनिधिमंडल भी बैठक में मौजूद था।
फारूख अब्‍दुल्‍ला ने नवीकरण ऊर्जा के विभिन्‍न क्षेत्रों में हुई प्रगति का विवरण दिया। भारत, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कनाडा के साथ पहले ही समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर कर चुका है, जिसमें दोनों पक्ष फ्यूल सेल, स्‍टोरेज बैटरी, बॉयो एनर्जी और छोटे पन बिजली कार्यक्रमों पर सहयोग करने पर सहमत हो चुके हैं। ब्रिटिश कोलंबिया पक्ष ने सूचित किया कि अगले साल 12 से 15 मार्च तक एक अंतर्राष्‍ट्रीय ऊर्जा सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत को अपना प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए। भारत को इस सम्‍मेलन में आमंत्रित किये जाने के बाद दोनों व्‍यापारिक प्रतिनिधिमंडल भेजने की संभावना पर विचार करने को सहमत हो गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]