स्वतंत्र आवाज़
word map

शनिवार से कौमी एकता सप्ताह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पी. चिदम्बरम ने शपथ दिलाई/p. chidambaram was sworn

नई दिल्ली। शनिवार से देश भर में कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा। शुक्रवार को यहां एक समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने गृह मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों को राष्‍ट्रीय अखंडता की शपथ दिलाई। मंत्रालय में राज्‍यमंत्री मुल्‍लापल्‍ली रामचंद्रन और जितेंदर सिंह और केंद्रीय गृह सचिव आरके प्रधान समारोह में उपस्थित थे।
सप्‍ताह के प्रत्‍येक दिन अलग-अलग विषय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कौमी एकता सप्‍ताह के दौरान बैठकें, विचार गोष्ठियां विशेष साहित्यिक आयोजन, सांस्‍कृतिक समारोह और अन्‍य कार्यक्रम होंगे। सप्ताह का समारंभ राष्‍ट्रीय अखंडता शपथ से होगा। जिन विषयों पर आयोजन होंगे उनमें अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, भाषायी सदभाव और कमजोर वर्गों और महिलाओं से जुडे मुददे और संरक्षण जैसे विषय शामिल हैं। हर दिन किसी एक विषय को सभी आयोजनों का लक्ष्‍य बनाया जाएगा।
कौमी एकता सप्‍ताह हर साल 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाता है। इसका उद्देश्‍य सांप्रदायिक सदभाव, राष्‍ट्रीय अखंडता और अपनी प्रफुल्‍ल मिलीजुली संस्‍कृति और राष्‍ट्रवाद पर गर्व की भावना मजबूत करना है। हफ्ते के दौरान गृह मंत्रालय का स्‍वायत्तशासी संगठन नेशनल फाउंडेशन फॉर कंयुनल हारमनी (एचएफसीएच) भी कई आयोजन कर रहा है। यह सप्‍ताह ऐसे अवसर प्रदान करता है जब हम एक बहुलवादी समाज में अपनी सहनशीलता, सहअस्तित्‍व और भाईचारे की सदियों पुरानी परंपरा फिर से मजबूत करते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]