स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
बर्लिन। भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) के अध्यक्ष जी रामास्वामी को गुरूवार को जर्मनी के बर्लिन में आयोजित आईएफएसी परिषद की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय लेखाकार संघ (आईएफएसी) के बोर्ड सदस्य के तौर पर चुना गया है। आईएफएसी लेखाकार व्यवसाय का एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। यह संस्थान मजबूत अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के विकास में सहयोग के अलावा लेखाकार व्यवसाय को मजबूती प्रदान करते हुए लोकहित को समर्पित है। आईएफएसी में 167 सदस्य हैं और सार्वजनिक कार्यों, शिक्षा, सरकारी सेवा, उद्योग और वाणिज्य में करीब 25 लाख लेखाकारों का प्रतिनिधित्व करता है।
भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान, संसद के एक अधिनियम के द्वारा स्थापित एक सांविधिक निकाय है। इस संस्थान के प्रमुख कार्यों में सदस्यता के लिए शिक्षा का निर्धारण, परीक्षाओं का आयोजन, उम्मीदवारों के व्यवहारिक प्रशिक्षण का प्रबंधन, सदस्यों की सूची, प्रकाशन और अपने पेशे से जुड़ी गतिविधियों के संचालन के लिए योग्य सदस्यों के पंजीकरण, पेशेवर शिक्षा के मानक और स्तर को बनाए रखने के साथ-साथ नियमन और व्यवसाय का विकास भी शामिल है। भारत सरकार के कॉरपोरेट मामले मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत कार्यरत इस संस्थान की देशभर में पाँच क्षेत्रीय परिषद और 126 शाखाएं हैं।