स्वतंत्र आवाज़
word map

वंचितों के लिए न्‍याय की उपलब्‍धता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय विधि एवं न्‍याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने ‘वंचितों के लिए न्‍याय की उपलब्‍धता’ परियोजना की राष्‍ट्रीय समीक्षा बैठक का आज यहां उद्घाटन किया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्‍बल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सरकार, न्‍याय पालिका, अकादमिक, विधि सेवा प्राधिकरण, संयुक्‍त राष्‍ट्र एजेंसियां और नागरिक समाज संस्‍थाओं के 80 से ज्‍यादा प्रतिभागी इस दो-दि‍वसीय बैठक में हिस्‍सा ले रहे हैं। बैठक का एक महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍य वंचित लोगों के लिए न्‍याय सुनिश्चित करने के लक्ष्‍य में विधि सेवा प्राधिकरणों, न्‍याययिक क्षेत्र, विधि महाविद्यालयों और विश्‍वविद्यालयों, सरकारी विभागों आयोगों और नागरिक समाज संस्‍थाओं के बीच परस्‍पर सहयोग और समन्‍वय के क्षेत्रों का पता लगाना है। सलमान खुर्शीद और सिब्‍बल ने इस मौके पर ‘कानून को जानिए’ शीर्षक सार (हिंदी) पुस्तिका का विमोचन किया। विधि एवं न्‍याय मंत्री ने इस अवसर पर ‘ए स्‍टडी ऑफ लॉ स्‍कूल बेस्‍ड लिगल सर्विस क्लिनिक्‍स’ का भी लोकार्पण किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]