स्वतंत्र आवाज़
word map

सहारा हॉस्पिटल में सर्जरी पर वर्कशॉप

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। सहारा हॉस्पिटल-मल्टी डिसिप्लनरी, सुपर स्पेशियलिटी, टर्शियरी केयर हॉस्पिटल ने 21वें फैलोशिप सर्टिफिकेट ‘कंटीन्यूइंग मेडिकल एजूकेशन’ (सीएमई) और 4 दिवसीय लाइव वर्कशाप, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी पर आयोजित की। वर्कशाप का आयोजन इंडियन एसोशियेशन आफॅ गैस्ट्रोइंटसटाइनल  एंडो सर्जंस के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें देशभर से 150 से भी अधिक सर्जंस ने भाग लिया। वर्कशॉप में बेसिक लैप्रोस्कॉपी, जनरल लैप्रोस्कॉपी, डायग्नोस्टिक लैप्रोस्कॉपी, लैप्रोस्कॉपिक हार्निया रिपेयर, लैप्रोस्कॉपिक  गैस्ट्रोइंटसटाइनल सर्जरी, लैप्रोस्कॉपिक सॉलिड ऑर्गन सर्जरी, एलाइड लैप्रोस्कॉपी और अन्य एडवांस सर्जरीज पर सत्र आयोजित किये जाएंगे।
इस अवसर पर डा एचपी कुमार-डायरेक्टर, मेडिकल हेल्थ, सहारा हॉस्पिटल ने कहाकि सहारा हॉस्पिटल ने यह वर्कशॉप न केवल सहारा हॉस्पिटल में आने वाले रोगियों को आधुनिक मेडिकल एडवांसमेंट का लाभ दिये जाने के  प्रयासों के चलते अपितु दूरदराज के क्षेत्रों में निवास करने वाले रोगियों के लिए भी आयोजित की है। यह आवश्यकता ही नहीं अपितु प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार भी है कि उसे गुणवत्तापूर्ण मेडिकल हेल्थ केयर उसके घर की चौखट पर ही उपलब्ध हो और इसी कारण से देशभर से आए हुए सर्जंस लैप्रोस्कॉपिक सर्जरी में हुई नवीनतम जानकारियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल साइंस में हुए नवीनतम टैक्नोलॉजिकल विकास ने न केवल की जाने वाली सर्जरी को सस्ता कर दिया है, अपितु जटिलताओं को न्यूनतम करते हुए पीड़ा रहित सर्जरी का रास्ता भी खोल दिया है। इस प्रकार की सुविधा से रोगी हॉस्पिटल से शीघ्र छुट्टी पाकर, फिर जल्दी से अपना सामान्य दैनिक जीवन जीने लगता है। वर्कशॉप के बारे में डॉ पुनीत गुप्ता, मिनिमल ऐसेस एंड गैस्ट्रोसर्जन, सहारा हॉस्पिटल ने कहा कि लैप्रोस्कॉपिक सर्जरी के क्षेत्र में आने वाली विभिन्न जटिलताओं के बारे में यह वर्कशॉप सर्जंस को शिक्षित करेगी, जिससे रोगी कम मूल्य पर पीड़ा रहित उपचार पा सकें। वर्कशॉप के अंत में भाग लेने वाले सर्जंस की परीक्षा उपरांत, सफल रहे सर्जंस  को फैलोशिप सर्टिफिकेटस दिये जाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]