स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल के सीईओ मृत्युंजय आर नारायणन ने बताया है कि सेलाकुई इंटरनेशनल और बंसल क्लासेज ने इंजीनियरिंग में कैरियर बनाने वाले छात्रों के लिए एक अविनव प्रोग्राम शुरू किया है, जिसका नाम गुरूकुल दिया गया है। इस शिक्षा पद्धति में उन छात्रों को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया जायेगा जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। इस पद्धति में आधुनिक टेक्नोलॉजी जैसे-टैब बेसड अप्लिकेशन, रियर टाइम एसेसमैंट प्लेटफार्म जैसी शिक्षणविधियों का उपयोग किया जायेगा, जिससे सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि उनके माता पिता को भी अपने बच्चों की निरंतर उन्नति का पता चल सकेगा।
सेलाकुई इंटरनेशनल के डीन जसबीर चौधरी ने बताया कि यह एक वर्षीय प्रोग्राम होगा जिसमें असाइमेंट, टेबल कम्प्यूटर इत्यादि हर छात्र को दिये जायेंगे, जिससे वह छात्र दुनियां भर के इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बाकी छात्रों की बराबरी कर सकें। गुरूकुल में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे की लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा जो कि 25 दिसंबर 2011 को एक साथ अहमदाबाद, भटिंडा, भिलाई, भोपाल, चंडीगढ़, बोकारो, देहरादून, दिल्ली, जम्मू, करनाल, लखनऊ तथा पटना में टेस्ट सेंटर्स पर आयोजित कराई जायेगी। यह प्रोग्राम सेलाकुई इंटरनेशनल के चेयरमैन ओम पाठक के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जिन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियावाद की नींव रखी है। सेलाकुई एक ऐसा स्कूल माना जाता है, जिसमें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
सेलाकुई एजुकेशन उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है, जिसमें सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल तथा सेलाकुई एकेडमी आफ हायर एजुकेशन प्रमुख संस्थान माने जाते हैं। बंसल क्लासेज, कोटा का एक ऐसा प्रशिक्षण संस्थान है, जिसमें पिछले दो दशकों में 14000 से भी अधिक छात्रों को आईआईटी में दाखिला मिला है। बंसल क्लासेज, अब सेलाकुई इंटरनेशनल के साथ लर्निग पार्टनरशिप में यह अवसर देहरादून के छात्रों को भी उपलब्ध करायेगी। बंसल क्लासेज आईआईटी जेईई के प्रशिक्षण के क्षेत्र में देशभर में उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए अग्रणी संस्थान माना जाता है। यहां के प्रशिक्षक, छात्रों को शत-प्रतिशत सफलता दिलाने के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग विधियों का प्रयोग करते हैं। इस अवसर पर नेहा वधावन, दीपक नेगी, सचिन आदि मौजूद थे।