स्वतंत्र आवाज़
word map

गोवा में भारतीय फिल्‍म समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

फिल्म समारोह का पोस्टर जारी/film festival poster released

मुंबई। बयालीसवां भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह 23 नवंबर से गोवा में होगा। फिल्‍म अभिनेता शाहरुख खान इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। फिल्म समारोह का आधिकारिक पोस्‍टर भी जारी कर दिया गया है। यह समारोह तीन दिसंबर 2011 तक चलेगा। भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह के निदेशक शंकर मोहन ने आईएफएफआई-11 के आधिकारिक पोस्‍टर को जारी करते हुए कहा कि समारोह का विषय है 'वसुधैव कुटुंबकम', जिसका अर्थ है-'समूचा विश्‍व एक परिवार' है।
आईएफएफआई एक ऐसा ब्रांड है, जिसने भारतीय सिनेमा के विकास और इसकी विश्‍वभर में स्‍वीकृति की घोषणा की है। आईएफएफआई के विज्ञापन का डिजाइन थोटा थरानी ने तैयार किया है। यह डिजाइन विचारों की शुद्धता, नवीनता और प्रगति का द्योतक है। शंकर मोहन ने कहा कि इस समारोह में चुनिंदा कलात्‍मक फिल्‍मों को दर्शाया जाएगा और यह अंतरराष्‍ट्रीय सिनेमा जगत की सुप्रसिद्ध हस्तियों के लिए मंच प्रदान करेगा।
फिल्म समारोह, भारत सरकार, गोवा सरकार और आईएफएफआई के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों को प्रदर्शित किया जाएगा। दक्षिणी सिनेमा की जानी-मानी हस्‍ती सुरैया समापन समारोह की शान बढ़ाएंगी। उद्घाटन समारोह में 'उरूमी' फिल्‍म प्रदर्शित की जाएगी और इसमें भारतीय फिल्‍में जैसे 'रंजना अमी अर अस्‍बो ना', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और अनेक अन्‍य फिल्‍मों के अलावा दूसरे देशों की फिल्‍में भी दिखाई जाएंगी। इनमें से कुछ को कान, लोकार्नो और मॉण्ट्रियल फिल्‍म समारोहों में प्रसिद्धि प्राप्‍त हुई थी। समारोह में विशेष 'मास्‍टर क्‍लास' सत्र भी आयोजित किया जाएगा।
आईएफएफआई-11 और भारतीय फिल्‍म जगत के लिए प्रमुख वर्ष के इस समारोह में विश्‍व के 65 देशों की 100 से अधिक फिल्‍में प्रदर्शित की जाएंगी और उनमें से कुछ फिल्‍में पहली बार दिखाई जाएंगी, जो विश्‍व में इस समारोह को सर्वोत्तम बनाने की दिशा में आईएफएफआई की शुरुआत है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]