स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। सोमवार से नई तत्काल प्रणाली के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि तत्काल योजना बिचौलियों और शरारती तत्वों के टिकट बुक कराए जाने की संभावना को समाप्त करने के लिए शुरू की गई है, जो पहले से टिकट बुक करा लेते थे और जरूरतमंद यात्रियों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। तत्काल योजना के अंतर्गत अग्रिम आरक्षण की अवधि दो दिन से घटाकर एक दिन कर दी गई है। उदाहरण के लिए, यदि किसी रेलगाड़ी ने महीने की दो तारीख को रवाना होना है, तो तत्काल की टिकट पहली तारीख को सुबह 8 बजे से मिलेगी। एजेंटों, रेल यात्रा सेवा एजेंसियों को सुबह 8 से 10 के बीच काउंटर से तत्काल टिकट खरीदने की अनुमति नहीं होगी।
तत्काल प्रणाली के अंतर्गत अधिक से अधिक चार यात्रियों के लिए बुकिंग हो सकेगी। तत्काल टिकट के लिए 8 निर्धारित पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र दिखाने पर बुकिंग की जाएगी, इसके लिए किसी एक यात्री के पहचान-पत्र की स्व-प्रमाणित प्रतिलिपि आवेदन पर्ची के साथ लगानी होगी। आरक्षित टिकट और आरक्षण चार्ट पर पहचान-पत्र का ब्यौरा होगा। जिस यात्री का टिकट पर पहचान-पत्र नंबर होगा, यात्रा के दौरान उस यात्री को मूल पहचान-पत्र दिखाना होगा, नहीं तो टिकट पर आरक्षित सभी यात्रियों को बिना टिकट माना जाएगा और राशि की वसूली जाएगी।