स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आयोजित सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2010 और 2011 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके लिए आयोग ने 19 जून 2011 को परीक्षा का आयोजन किया था और 31 अक्तूबर से 5 नवंबर 2011 तक व्यक्तित्व परीक्षा हुई थी। घोषित परिणाम के अनुसार नियुक्ति के लिए 41 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है, जिनमें 32 सामान्य उम्मीदवार, 6 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार और 3 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति के हैं।
केंद्रीय औ़द्योगिक सुरक्षा बल सेवा में नियुक्तियां उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार होंगी और परीक्षा नियमों के प्रावधानों पर उचित ध्यान दिया जाएगा। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 के लिए 21 रिक्त स्थान (16 सामान्य, 3 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति) हैं और वर्ष 2011 के लिए 20 स्थान (16 सामान्य, 3 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति) हैं। रोल नंबर 246 का घोषित परिणाम अस्थाई है।
उम्मीदवार अपनी परीक्षा, भर्ती के बारे में कोई भी सूचना संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल के पास बने सहायता केंद्र से कार्य दिवसों पर दस से शाम पांच बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या 011-2385271, 23381125 पर फोन करके प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी देखा जा सकता है।