स्वतंत्र आवाज़
word map

सीएनआर राव को विज्ञान पुरस्‍कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। बंगलूरू स्थित जवाहरलाल नेहरू उन्‍नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र के प्रोफेसर सीएनआर राव को वर्ष 2011 के लिए 'अर्नेस्‍टो इल्‍ली ट्राइस्‍टे विज्ञान पुरस्‍कार' प्रदान किया गया है। यह पुरस्‍कार सामग्री अनुसंधान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया है। विज्ञान अकादमी का यह पुरस्‍कार विकासशील जगत के किसी वैज्ञानिक को पहली बार दिया गया है। ट्राइस्‍टे में यह पुरस्‍कार सोमवार प्रदान किया गया। प्रोफेसर राव को यह पुरस्‍कार सामग्री रसायन के क्षेत्र में उनके 50 वर्ष से अधिक समय के उल्‍लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। पुरस्‍कार प्राप्‍त करने के लिए प्रोफेसर राव ने अपने अनुसंधान पर एक व्‍याख्‍यान भी दिया। प्रोफेसर राव को कुछ ही दिन पहले फिरोडिया आजीवन उपलब्धि पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया गया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]