स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। सशस्त्र बलों को महिलाओं के प्रवेश पर एक विस्तृत सुसंबद्ध नीति पत्र तैयार करने का निर्देश दिया गया था जिसे अगस्त 2011 में मंत्रालय को सौंप दिया गया था। राष्ट्र की सुरक्षा और देश की क्षेत्रीय अखंड़ता की रक्षा में सशस्त्र बलों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने नीति पत्र पर विचार किया है। इसके आधार पर 11 नवंबर 2011, को सरकारी पत्र जारी किया गया जिसमें अन्य बातों के साथ सशस्त्र बलों में महिलाओ के प्रवेश और रोज़गार के संबंध में नीति-योजना इस प्रकार है-
मौजूदा समय में तीनों सेनाओं में महिला अधिकारियों का फिलहाल जिन शाखाओं, कैड़रों में प्रवेश है, वहां उन्हें लघु सेवा आयोग के अधिकारियों (एसएससीओ) के रुप में प्रविष्ट करना जारी रखा जा सकता है। पुरुष एसएससीओ के साथ-साथ महिला एसएससीओ, तीनों सेनाओं की विशिष्ट शाखाओं में स्थाई कमीशन प्राप्त करने के लिए पात्र होंगी। इसके अतिरिक्त वायु सेना में पुरुष एसएससीओ के साथ महिला एसएससीओ भी तकनीकी, प्रशासन, रसद और मौसम-विज्ञान की शाखाओं में स्थायी कमीशन प्राप्त करने की पात्र होंगी।