स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। आईएफएफआई पणजी-2011 में भारतीय सिनेमा में संगीत एवं गीत पर एनएफएआई प्रदर्शनी का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा ने कहा कि फिल्म पोस्टर और सहायक देश की फिल्म, विरासत का एक खजाना है और सरकार आगे आने वाली पीढि़यों की सराहना के लिए इस विरासत को सुरक्षित रखने प्रति वचनबद्ध है।
भारतीय सिनमा में संगीत एवं गीत’ पर एनएफएआई प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि ई-पोस्टर का उपयोग करने वाली आज की पीढ़ी के लिए आने वाले समय में यह विश्वास करना मुश्किल होगा कि पूर्व के वर्षों में फिल्मों की रिलीज के लिए पोस्टर लगने के बाद लोग दीवाने हो जाते थे।
लंबे समय से संगीत और गीत हमारे सिनेमा का एक आंतरिक अंग रहा है। इस प्रदर्शनी के दौरान पूर्व के वर्षों में हुए ध्वनि के तकनीकी विकास को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर गोवा के प्रमुख सचिव संजय श्रीवास्तव, गोवा के सूचना सचिव राजीव वर्मा, सूचना और प्रसारण फिल्म मंत्रालय के संयुक्त सचिव डीपी रेड्डी भी उपस्थित थे। गोवा के मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने भी इस प्रदर्शनी का दौरा किया।