स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल शेख सैफ बिन ज़ायद-अल नाह्यान तथा भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सुरक्षा सहयोग और सज़ायाफ्ता लोगों के स्थानांतरण के समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए आज यहां एक बैठक की।
सुरक्षा सहयोग पर हुए समझौते का उद्देश्य आतंकवाद का मुकाबला करना, संगठित आपराधिक समूहों की गतिविधियों पर ध्यान देना, मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों के अवैध व्यापार जैसे क्षेत्रों में सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय ढांचे को मज़बूत बनाना तथा विकसित करना है ।
सज़ायाफ्ता लोगों के स्थानांतरण का समझौता अमीरात की जेलों में बंद भारतीय कैदियों की स्वदेश वापसी का रास्ता खोलता है तथा वैसे ही भारतीय जेलों में बंद अमीरात के कैदियों को उनके देश स्थानांतरित करने की सुविधा भी प्रदान करता है।