स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में सम्‍मान से टैवरनियर खुश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बर्ट्रेंड टैवरनियर/bertrand tavernier

पणजी। बुधवार को 42वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी से लाइफटाइम अचीवमेंट सम्‍मान पाने वाले बर्ट्रेंड टैवरनियर ने गुरूवार को कहा कि भारत में सिनेमा की समृद्ध परंपरा रही है, जहां यह सम्‍मान पाकर वह खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
इफ्फी के मीडिया केंद्र में संवाददाता सम्‍मेलन में टैवरनियर ने कहा, ‘फिल्‍में दुनिया भर की विभिन्‍न संस्‍कृतियों को समझने की बढ़िया साधन हैं, इफ्फी जैसे फिल्‍म समारोह, दुनिया भर के लोगों को साथ लाते हैं।’ उन्‍होंने निर्णायक मंडल के सदस्‍यों को इस दुर्लभ सम्‍मान से नवाजने के लिए धन्‍यवाद दिया और कहा कि वह खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उनके अनुसार, भारतीय टेलीविजन, विदेशी फिल्‍मों का लगातार प्रदर्शन करते हैं, जिससे यहां के दर्शकों में विदेशी फिल्‍मों के प्रति जागरुकता लगातार बढ़ रही है।
बर्ट्रेंड टैवरनियर को उनकी फिल्‍मों ‘प्रिक्‍स लुइस डेलक’, ‘सिल्‍वर बीयर’, ‘द क्‍लॉकमेकर’, ‘लाइफ ऐंड नथिंग बट’, ‘द प्रिंसेस ऑफ मॉटपेनसियर’ जैसी फिल्‍मों के लिए जाना जाता है। आईएफएफआई-2011 की संचालन समि‍ति के सदस्‍य माइक पांडेय ने कहा कि टैवरनियर की उपस्थिति से इस समारोह की वृहत्तर अंतरराष्‍ट्रीय पहुंच सुनिश्चित होगी और दुनिया भर के फिल्‍म निर्माताओं की इसमें भागीदारी बढ़ेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]